Fashion
Rajasthan
प्रतिभागियों ने अपना टैलेंट दिखाकर किया अपने हुनर का प्रदर्शन
जयपुर । फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व सबसे पुराने प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान-2021 के फिनाले वीक का आयोजन आज 29 सितंबर को 22 गोदाम स्थित 5 मेट्रो पोलीटिन में टैलेंट राउंड द्वारा भव्य शुरुआत हुई। जिसमें गार्गी ने डांस, सुमन ने डांस, प्रेक्षा ने स्पीच देकर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
ज्यूरी पैनल में मिसेज राजस्थान हिमाद्री भटनागर, सपना सिंह, शाहरुख खान, नवीता मिस राजस्थान-2020 खुशी अजवानी, मिस राजस्थान-2019 कंचन खटाना शामिल थे। साथ ही फैशन जगत की नामचीन हस्तियां व जयपुर के प्रबुद्ध लोगों में पं. सुरेश मिश्रा, पवन गोयल, मुकेश मिश्रा, यतेन्द्र नेगी, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुये।
आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि पहले दिन केट वाक फैशन शाहरुख के द्वारा लिया गया व टैलेंट राउंड के कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की गई। टैलेंट राउंड जयपुर के नामी एंकर आदित्य शर्मा ने होस्ट किया।
मिस राजस्थान-2021 के फिनाले वीक की हुई भव्य शुरुआत
Thursday, 30 September 2021
0
प्रतिभागियों ने अपना टैलेंट दिखाकर किया अपने हुनर का प्रदर्शन
जयपुर । फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व सबसे पुराने प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान-2021 के फिनाले वीक का आयोजन आज 29 सितंबर को 22 गोदाम स्थित 5 मेट्रो पोलीटिन में टैलेंट राउंड द्वारा भव्य शुरुआत हुई। जिसमें गार्गी ने डांस, सुमन ने डांस, प्रेक्षा ने स्पीच देकर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
ज्यूरी पैनल में मिसेज राजस्थान हिमाद्री भटनागर, सपना सिंह, शाहरुख खान, नवीता मिस राजस्थान-2020 खुशी अजवानी, मिस राजस्थान-2019 कंचन खटाना शामिल थे। साथ ही फैशन जगत की नामचीन हस्तियां व जयपुर के प्रबुद्ध लोगों में पं. सुरेश मिश्रा, पवन गोयल, मुकेश मिश्रा, यतेन्द्र नेगी, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुये।
आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि पहले दिन केट वाक फैशन शाहरुख के द्वारा लिया गया व टैलेंट राउंड के कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की गई। टैलेंट राउंड जयपुर के नामी एंकर आदित्य शर्मा ने होस्ट किया।
Previous article
Next article