Jodhpur
विश्व कल्याण के लिए दिव्य ज्योति यात्रा का आयोजन केरु में रखा गया
Saturday, 16 October 2021
0
आज
केरु में विश्वकल्याण दिव्य ज्योति यात्रा का आयोजन किया गया जेएनवीयू
भगाराम गहलोत ने बताया की श्री स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की ओर से योगी
प्रेम स्वामी जी व परम मुनि स्वामी जी के नेतृत्व में नशा मुक्ति संदेश एवं
मानव कल्याण जागृति हेतु स्वामीनारायण रथ यात्रा का आयोजन सायं 5:00 बजे
केरू गांव में रखा गया रथ यात्रा का स्वागत पांच दुकान पर केरु माली छात्र
संघ द्वारा व रामसुख गोपाल गौशाला पर कामधेनु सेना द्वारा स्वागत किया गया|
आगे टाक भवन व बंदे सागर पर एवं रास्ते में अनेकों हरि भक्तों ने दर्शन एवं
पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया संध्या आरती का भव्य आयोजन केरू गांव के
बाजार में रखा गया इसके बाद रथयात्रा गांव की विभिन्न मोहल्लों में निकाली
गई इस रथयात्रा में नरसिंह गहलोत (राष्ट्रीय अध्यक्ष वन्य जीव संरक्षण एवं
पर्यावरण प्रकोष्ठ) हीराराम अणदाराम प्रेमाराम पप्पू राम जेठाराम मेघाराम
पूनमचंद बाडे़टा ईश्वर सिंह फौजी कालूराम शर्मा सायरसिंह सिंह राजपुरोहित
मदनलाल भरत भाई गुजरात हिम्मत सिंह महेंद्र गहलोत कामधेनु सेना जोधपुर
नगर उपाध्यक्ष,राजेंद्र गहलोत कामधेनु सेना उपाध्यक्ष केरु,ओम प्रकाश गहलोत
सांवरलाल सीताराम,जितेंद्र चौधरी,श्यामलाल टाक,पप्पूनाथ एवं सैकड़ों हरि
भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए एवं रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई
Previous article
Next article