Ads Right Header

Advt

जयपुर फ्यूजन डांडिया नाइट्स में गरबा नाइट्स का आयोजन किया गया


 

नवरात्रि 9 देवियों का त्योहार है जिसे हिन्दू धर्म में कई सालों से मनाया जा रहा है और हिन्दू मान्यता के हिसाब से इस त्योहार को हर रोज़ 9 दिन तक 9 अलग - अलग देवियों की पूजा की जाती है और साथ ही गरबा भी किया जाता है।

उसी तरह जयपुर में फ्यूजन डांडिया नाइट्स में कल रात गरबा नाइट्स का आयोजन किया गया जिसके आयोजनकर्ता माधुरी डांस एकेडमी की डायरेक्टर माधुरी वाधवा और उनके साथी थे अतिथियों में अर्चना शर्मा, स्नेहलता भारद्वाज, दीप्ति सैनी, ममता शर्मा, मधुलिका सिंह, एवं महवीर सोनी उपस्थित रहे।


लोगो ने नवरात्रि के आखिरी दिन नवमी पूजन में गरबा किया और डांडिया नाइट्स में भाग लेकर पुरस्कार भी जीते।

Previous article
Next article

Ads Post 1

Advt

Ads Post 2

Ads Post 3

Advt

Ads Post 4