Ads Right Header

Advt

ग्लैमडोर मिस इंडिया 2021 सीजन 1 का जयपुर ऑडिशन हुआ आयोजित, ग्लैमरस लुक्स में रैंप पर दिखा टैलेंट

 


ग्लैमडोर फैशंस की ओर से आयोजित किए जा रहे मिस केटेगरी के नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "ग्लैमडोर मिस इंडिया 2021 सीजन 1" के जयपुर ऑडिशन का आयोजन सी स्कीम स्थित स्काईजा लाउन्ज में आयोजित किया गया। जिसमें पार्टिसिपेंट्स ने ब्लू डेनिम शॉर्ट्स व ब्लैक टॉप वेस्टर्न थीम आउटफिट्स के साथ अपने टैलेंट को सबके सामने शोकेस किया। 


आयोजक पारस घेंघट व अक्षय कुमार ने बताया कि आज सम्पन्न हुए ऑडिशन राउंड में सभी ने रैंप वॉक, इंटरव्यू राउंड व क्वेश्चन आंसर राउंड व एप्टीट्यूड सेशन में अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया है। इस पेजेंट के लिए दिल्ली, मुम्बई, नासिक, चंडीगढ़, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता जैसे शहरों से 700 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुई थीं। जयपुर में आयोजित हुआ राजस्थान का यह पहला व आखिरी ऑडिशन है। इस ऑडिशन में सिलेक्टेड गर्ल्स को लाइव इंट्रोडक्शन राउंड के लिए इनवाइट किया गया है।  


उन्होंने आगे बताया कि इस पेजेंट के फिनाले से पहले पार्टिसिपेंट्स के लिए फैशन पोर्टफोलियो, लुक लॉन्च, टैलेंट राउंड, योगा सेशन, हेरिटेज प्लेसेज विजिट जैसी कई सारी मल्टी एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा। इस ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले इसी महीने के आखिरी हफ्ते में जयपुर में ही आयोजित किया जाएगा। 

इस ऑडिशन के जूरी पैनल में सुशील घुनावत, जैस्मिन डेनियल, अमित तिवारी, आदित्य माथुर व अलीशा खान उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Ads Post 1

Advt

Ads Post 2

Ads Post 3

Advt

Ads Post 4