Entertainment
महिला इंटरप्रेन्योर और बढ़ते युवा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए जयपुर शहर बाजार और जयपुर टॉक शो का हुआ आयोजन
Thursday, 28 October 2021
0
राजधानी जयपुर में बुधवार 27 अक्टूबर 2021 को जवाहर कला
केंद्र में महिला उत्थान व युवा टैलेंट को आगे बढ़ाने के उद्देश्य के साथ
जयपुर शहर बाजार प्रदर्शनी और टॉक शो का आयोजन ब्लैक स्पैरोवास द्वारा किया
गया। ब्लैक स्पैरोवास अनीता श्रीवास्तव, अजय सिंह शक्तावत और विकास
बंसीवाल द्वारा स्थापित एक सामुदायिक संगठन फर्म है।
इस मंच का निर्माण
महिलाओं और युवा स्टार्टअप उद्यमियों को जयपुर शहर बाजार प्रदर्शनी में
प्रदर्शन के माध्यम से अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद करना है। तो वहीं जयपुर
टॉक शो कार्यक्रम के जरिए अलग अलग श्रेणी के कलाकार अपने हुनर को शोकेस कर
सकते हैं।
इस कार्यक्रम
के दौरान मंच की शोभा बढ़ाने के लिए अतिथि के रूप में लोकेन्द्र सिंह कालवी,
महिपाल सिंह मकराना, श्री पुनीत कर्णावत, कालीचरण सर्राफ, श्रीमती सुमन
शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Previous article
Next article