Ads Right Header

Advt

दशहरा के शुभ अवसर पर हम सभी आदर्शों और संस्कारों की परम्परा से सीख लेकर कुछ नया करें


 

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान,
 
सिवाना :- जीएस वेलफेयर फाऊंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश सिंह राजपुरोहित घाणा ने प्रदेशवासियों को दशहरा के पावन एवं पवित्र अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ सामाजिक और नैतिक मूल्यों के प्रेरक और प्ररेणायदायक प्रतिमानो को भी प्रदर्शित और परिभाषित करता है। 
 
भारत त्यौहारों का देश है, समय-समय पर त्यौहारों का आगमन हमें नई सीख देते हुए नई चेतना का संचार करता है। 
 
राजपुरोहित ने कहा कि दशहरा के शुभ अवसर पर हम सभी आदर्शों और संस्कारों की परम्परा से सीख लेकर कुछ नया करें ताकि भावी पीढ़ी को भी समाज सेवा और राष्ट्र भक्ति की सीख के साथ-साथ पौराणिक और अध्यात्मिक सीख निरंतरता में मिलती रहे। 
 
उन्होंने कहा कि दशहरा का पावन पर्व हम सभी के लिये मंगलमय हो। अध्यात्मिक और पौराणिक परिवेश की सीख देने वाला यह त्यौहार हम सभी को शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे की भावना के साथ मनाना चाहिए।
Previous article
Next article

Ads Post 1

Advt

Ads Post 2

Ads Post 3

Advt

Ads Post 4