Ads Right Header

Advt

रक्तदान के प्रति लोगों में दिखा गजब का उत्साह, दर्जनों युवा सहित महिलाओं ने भी किया रक्तदान


 

भीनमाल- अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान की ओर से नाहर ब्लड बैंक सेंटर भीनमाल में रक्त दान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। कस्बे के वाशिंदों ने रक्तदान करने में भारी उत्साह दिखाया। अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान की ओर से भीनमाल में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिला व पुरुषों ने बढ चढकर भाग लिया।
 
अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान के सचिव टीकमाराम भाटी ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कई सदस्यों ने दिन रात मेहनत की। संस्थान की ओर से भीनमाल में यह पहला रक्तदान शिविर था, लिहाजा कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह नजर आ रहा था। 
 
संस्थान के पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसका परिणाम यह निकला कि रविवार सुबह शिविर 9 बजे शिविर शुरू होने से पहले ही आयोजन स्थल पर रक्तदान करने वालों की भीड़ जमा होने लग गई तथा दोपहर 3 बजे तक कैंप में रक्तदाताओं का तांता लगा रहा। शिविर में रक्तदान के लिए नवयुवकों के साथ-साथ महिलाओं ने भी खासा उत्साह दिखाया।
 
अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान के अध्यक्ष जैन कैलाशकुमार मुंथा ने बताया कि लोगों में डेंगू की बीमारी बढ़ने के कारण इमरजेंसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि एक रक्तवीर के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को प्रति तीन माह में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।
 
इस दौरान पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनुराज गुप्ता, काउन्सलर सतपाल विरट, सहयोगी गणपत वर्मा, महेंद्र कुमार, अरिहंताणं संस्थान के कोषाध्यक्ष मनोज सेन की सेवाएं अनुकरणीय रही।
 
इस अवसर पर गोरखाराम हेंगड़े, रविन्द्र रोहिन, शेजल कुमारी जैन, नंदिरा कुरेशी, विक्रम सोनी, वचनाराम भाटी, रमेश रोहिन, मोहम्मद इल्यास, श्रवण सैन, अर्जुन बोस, तेजराज भाटी, विकास जैन, ओखाराम बोस, प्रवीण जैन, अब्दुल खान, नीलेश जैन, पुष्पेन्द्र सिंह, हैदर खान, घेवाराम सहित कई रक्तवीर उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Ads Post 1

Advt

Ads Post 2

Ads Post 3

Advt

Ads Post 4