मिस राजस्थान-2021 के तीसरे दिन हुआ फोटोजेनिक राउंड फैशन, गीतू सचदेवा ने दी मेकप व मेकओवर की वर्कशॉप
जयपुर । मिस राजस्थान-2021 के तीसरे दिन आज 22 गोदाम स्थित 5 मेट्रो पोलीटिन में फिनाले वीक के अन्तर्गत फोटोजेनिक राउण्ड आयोजित हुआ।
फ्यूजन
ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व सबसे पुराना और प्रतिष्ठित
ब्यूटी पेजेंट में फैशन फोटोग्राफर वासु जैन ने फोटोजेनिक राउंड के लिए शूट
किया। साथ ही किस तरीके से प्रोफेशनल सूट में अपने आपको जो-केस किया जा
सकता है, उसके लिए टिप्स दिये। साथ ही स्पर्ष के आॅनर गीतू सचदेवा
ने
ने मेकप व मेकओवर के टिप्स देकर टाॅप 28 कंटेस्टेंट में एक नयी जान भर
दी। दिन की आखिरी वर्कशॉप में फर्स्ट इंडिया के सीएमडी जगदीश चन्द्र ने
अपनी क्लास में कंटेस्टेंट को किसी भी परिस्थिति व विपरीत परिस्थिति में
किस तरीके से काम किया जा सकता है के मोटिवेशनल टिप्स दिये।
आयोजक
योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि चौथे दिन जुम्बा फैशन पे दिन की
शुरुआत होगी। जिसमें जुम्बा एक्सपर्ट शाहरुख क्लास लेगें।
गौरतलब है कि
5 अक्टूबर को मिस राजस्थान के फिनाले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें
कोलकाता के फेमस डिजाइनर निर्मल सर्राफ व आनन्द सर्राफ अपना रॉयल कलेक्शन
शो-केस करेगें।