Ads Right Header

Advt

श्वेता सिंह चौधरी बनीं वीआ मिस एन्ड मिसेज इंडिया 2021 की नेशनल ब्रांड एम्बेसडर


 

राजधानी जयपुर में हाल ही में आयोजित हुए नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट वीआ मिस एन्ड मिसेज इंडिया 2021 में शहर की श्वेता सिंह चौधरी को नेशनल ब्रांड एम्बेस्डर के टाइटल से नवाजा गया।

श्वेता इस टाइटल को पाकर काफी खुश हैं और उन्होंने इस टाइटल का क्रेडिट शो आयोजक हरीश सोनी को दिया व उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बताया कि मैं अपनी सारी अचीवमेंट का श्रेय अपने मम्मी और पापा को देती हूँ। 

 

 गौरतलब है कि श्वेता सिंह चौधरी विनिंग वाओ की फाउंडर डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही उन्हें इंडिया ग्लैम आइकॉन 2019, मिस इंडिया वर्ल्ड 2019, इंटरनेशनल ग्लैम क्वीन 2020 जैसे टाइटल्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Previous article
Next article

Ads Post 1

Advt

Ads Post 2

Ads Post 3

Advt

Ads Post 4