Fashion
Lifestyle
महाराष्ट्र के मुम्बई से अलमास मेमन का फॉरएवर मिस एन्ड मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले व फैशन वीक के लिए हुआ सेलेक्शन
Wednesday, 17 November 2021
0
राजधानी जयपुर में फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स की ओर से
17 से 20 दिसंबर को टोंक रोड स्थित मैरियट होटल में चार दिवसीय मेगा ब्यूटी
एवं अवॉर्ड इवेंट होने जा रहा है। जिसमें महाराष्ट्र के मुम्बई से अलमास
मेमन को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर चुना गया है।
इन चार दिन तक चलने
वाली एक्टिविटीज में फॉरएवर मिस व मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले, फॉरएवर
फैशन वीक व अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाएगा। फॉरएवर मिस व मिसेज इंडिया के
ग्रैंड फिनाले व फॉरएवर फैशन वीक में देश भर के नामचीन 150 से ज्यादा फैशन
डिज़ाइनर अपने क्रिएटिव व यूनिक कलेक्शन को रैंप पर शोकेस करेंगे।
फॉरएवर
फैशन वीक इंडिया का सबसे अनोखा शो होने जा रहा है जिसमें कई फिल्मी
हस्तियां भी शामिल होंगी। इस शो में मिस इंडिया, मिसेज इंडिया के अलावा
पूरे इंडिया से हर शहर व स्टेट की विनर्स भी शामिल होंगी। 20 दिसंबर को
सुपर हीरो व सुपर वुमेन अवॉर्ड भी दिए जाएँगे।
Previous article
Next article