Entertainment
jaipur
Rajasthan
जयपुर की सुपरमॉडल व एक्ट्रेस हर्षिल कालिया को मिला मोस्ट प्रॉमिसिंग फेस ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड
Wednesday, 17 November 2021
0
-बिग बॉस फेम पवित्रा पूनिया ने फैशन व अवॉर्ड शो के दौरान किया सम्मानित।
------------------------------ --
अभी
हाल ही में राजधानी जयपुर में वैशाली नगर स्थित केसरी बाग बैंक्वेट में
एएसडब्ल्यू प्रोडक्शन द्वारा इंडियन फैशन एन्ड अवॉर्ड नाईट का आयोजन किया
गया। जिसमें देश भर से आए 10 से 12 अलग अलग केटेगरी के आर्टिस्ट को उनके
क्षेत्र में किए गए उनके सामाजिक व उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया
गया।
इस दौरान शहर की
सुपरमॉडल व एक्ट्रेस हर्षिल कालिया को मॉडलिंग व एक्टिंग फील्ड में उनके
द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए मोस्ट प्रॉमिसिंग फेस ऑफ दी ईयर के
टाइटल से सम्मानित किया गया। हर्षिल को यह अवॉर्ड बिग बॉस फेम पवित्रा
पूनिया ने दिया।
कार्यक्रम
के दौरान चीफ गेस्ट के तौर पर फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चंद्र
मौजूद रहे। वहीं सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बिग बॉस फेम पवित्रा पुनिया
उपस्थित रहे।
गौरतलब है
कि हर्षिल कालिया प्यार तूने क्या किया, लव योरसेल्फ, जय गणेशा जैसे टीवी
सीरियल्स, हॉट स्टार वेब सीरीज क्राइम नेक्स्ट डोर, कई सारे हिंदी व
राजस्थानी म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं हैं और काफी सारे ब्रांड्स के
लिए एड शूट कर चुकीं हैं। हर्षिल मिस दीवा राजस्थान 2020 और मिस्टर एन्ड
मिस पिंकसिटी 2020 ब्यूटी पेजेंट में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीत चुकी हैं।
Previous article
Next article