Ads Right Header

Advt

जयपुर के वोकल घुंघरू आर्टिस्ट शंकर गर्ग का हुआ रियलिटी शो "हुनरबाज देश की शान" में चयन, जल्द टीवी चैनल कलर्स पर आएँगे नजर


 

गुलाबी नगरी जयपुर के रहने वाले वोकल घुंघरू आर्टिस्ट शंकर गर्ग का सिलेक्शन रियलिटी शो "हुनरबाज देश की शान" के लिए हुआ है। इसके लिए शंकर गर्ग ने दिल्ली में ऑडिशन दिया था जहाँ उनकी मुँह से घुंघरू की आवाज निकालने की कला व हुनर से इम्प्रेस होकर जूरी पैनल ने उनको सीधा शो के लिए फाइनल किया। 

शंकर गर्ग ने बताया कि वह पिछले बीस सालों से इस आर्ट को कर रहे हैं। वह दो साल पहले दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित हुए प्रोग्राम "हुनरबाज" के फाइनलिस्ट एवं इस साल के भास्कर ओपन माइक के विनर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वह कई सोशल व कल्चरल इवेंट्स में भी परफॉर्म करते रहते हैं। 

कलर्स टीवी पर आने वाले इस रियलिटी शो के जूरी पैनल में सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के साथ साथ फिल्म डायरेक्टर व प्रोड्यूसर करण जौहर व एक्ट्रेस परिणीति चौपड़ा भी शामिल रहेंगे।
Previous article
Next article

Ads Post 1

Advt

Ads Post 2

Ads Post 3

Advt

Ads Post 4