jaipur
Rajasthan
किड मॉडल अरमान खान जल्द नजर आएंगे प्रोफेशनल मॉडलिंग व एक्टिंग के मंच पर
Wednesday, 17 November 2021
0
राजधानी जयपुर के रहने वाले किड मॉडल अरमान खान जल्द ही
प्रोफेशनल मॉडलिंग व एक्टिंग फील्ड में अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए नजर
आएंगे। अरमान की उम्र अभी पाँच साल है और अभी से वह इस फील्ड में काफी
एक्टिव हैं।
अरमान की
फेवरेट हॉबीज एक्टिंग व डांसिंग है। अरमान अपनी इंस्पिरेशन रणवीर सिंह को
मानते हैं। अरमान का कहना है कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ बड़ा कर
अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहते हैं।
गौरतलब
है कि अरमान पहले भी काफी शोज में रैंप वॉक कर चुके हैं और सेलेब्रिटीज के
साथ में स्टेज शेयर कर चुके हैं। अरमान ने अभी तक बिग बॉस फेम प्रियांक
शर्मा, एमटीवी रोडीज फेम प्रिंस नरूला, बिग बॉस फेम पवित्रा पूनिया,
क्रिकेटर यूसुफ पठान के साथ में काम किया है।
Previous article
Next article