Ads Right Header

Advt

हिन्दुतान के सबसे बड़े चार दिवसीय ब्यूटी पेजेंट फॉरएवर मिस एन्ड मिसेज इंडिया 2021 की हुई रंगारंग शुरुआत


 

--पहले दिन 100 सिटी विनर्स की क्राउनिंग के साथ हुआ कार्यक्रम का आगाज। 


राजधानी जयपुर में टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में आज से हिन्दुतान के सबसे बड़े चार दिवसीय 17 से 20 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ब्यूटी पेजेंट, फैशन वीक व अवॉर्ड शो "फॉरएवर मिस एन्ड मिसेज इंडिया 2021" की शुरुआत रंग बिरंगी शाम के बीच हुई। जिसमें अलग अलग जगह से आईं सिटी विनर्स की क्राउनिंग सेरेमनी की गई। 

आयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह चार दिन का मेगा फैशन इवेंट है। जिसमें पहली बार किसी मंच पर 300 मॉडल्स की क्राउनिंग व 250 अवार्डीज को एक साथ सम्मानित किया जा रहा है। इस पूरे कार्यक्रम में मॉडल्स की क्राउनिंग को तीन कैटेगरीज में बाँटा गया है, जिसमें सिटी, स्टेट व नेशनल विनर्स शामिल हैं। विनर्स को वर्चुअल तरीके से ट्रेनिंग दी गई थी, जिसमें लंदन फैशन वीक के कोरियोग्राफर उत्सव ढोलकिया सहित अन्य ग्रूमर्स शामिल थे। 

उन्होंने आगे बताया कि आज पहले दिन 100 सिटी विनर्स की क्राउनिंग की गई है। इसके साथ ही विनर्स ने डिज़ाइनर ड्रेसेज में रैंप वॉक कर अपने टैलेंट व खूबसूरती को भी सबके सामने शोकेस किया। कल स्टेट विनर्स व परसों नेशनल विनर्स की क्राउनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद आखिरी दिन 20 दिसंबर को अवॉर्ड शो के दौरान 250 से अधिक लोगों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

 

Previous article
Next article

Ads Post 1

Advt

Ads Post 2

Ads Post 3

Advt

Ads Post 4