Ads Right Header

Advt

श्रीमती कमला देवी के निधन पर मुख्यमंत्री गहलोत सहित अनेक लोगों ने सवेंदना प्रकट की

 

                            

बीकानेर।श्रीमती कमला देवी के निधन पर मुख्यमंत्री गहलोत सहित देशभर के पत्रकारों , समाजसेवी , सहित अनेक लोगों ने पत्रकार ओम दैया को सवेंदना प्रकट कर उनके परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया है।

 मुख्यमंत्री के ओएसडीएफ फारूक अफरीदी ,बिहार प्रेस यूनियन के अनमोल कुमार, सुधांशु कुमार सतीश, एएसएन श्याम , जयपुर से ओम प्रकाश बड़गुजर, कोलकाता से तेजमल कच्छावा, उदयपुर से महत अशोक पड़िहार बीकानेर से रामसिंह सोलंकी, रामराज टाक(महाराज ) सीताराम कच्छावा, प्रभु दयाल सोलंकी, अरविंद सिंह, राजेन्द्र तंवर, सहित अनेक जनों ने अपनी ओर से दुख जताया है। 

बतादे 23 जनवरी की सुबह उनका निधन होगया था। वे सोलंकी रेडियो सेंटर के  संस्थापक स्व. रामेश्वरलाल सोलंकी की धर्मपत्नी थी।अपने पीछे तीन पुत्र राजेन्द्र , मूलचंद, राकेश दो पुत्रियों में उमा .संजना सहित पौत्र-पौत्रीयो ,दोहिता -दोहतीयो का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। पत्रकार ओम दैया की वे छोटी मासीजी और भुवा के बेटे बहु के नाते भाभीजी भी लगती थी।

Previous article
Next article

Ads Post 1

Advt

Ads Post 2

Ads Post 3

Advt

Ads Post 4