Ads Right Header

Advt

रेडियो मधुबन ने आदिवासी विद्यार्थियों को बांटे ठंड से सुरक्षा के लिए जूते-मोज़े


 

सिरोही : भारत ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस अवसर पर पूरा देश, देश की विशेषताओं उसकी महानताओं का उत्सव मना रहा है Iअमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रंखला में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4 FM की ओर से एक विशेष पहल की गई, जिसमें माउंट आबू के अंतर्गत आने वाले आदिवासी क्षेत्र निचला गढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लगभग 500 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ठंड से सुरक्षा के लिए जूते एवं मोजों का वितरण किया गया | 

यह सभी छात्र छात्राएं निचलागढ़ के आसपास स्थित गावों में रहते हैं और निचलागढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 10 में शिक्षा प्राप्त करते हैं ।

रेडियो मधुबन के स्टेशन हेड बी के यशवंत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि रेडियो मधुबन की हमेशा कोशिश रहती है कि हमारा आबू हर क्षेत्र में कैसे उन्नति करे, इसी उद्देश्य से विद्यार्थियों को सर्दियों में स्कूल आने-जाने में कोई तकलीफ ना हो इस विचार से हमने यह सेवा करने का संकल्प किया है । रेडियो मधुबन के कार्यक्रम प्रस्तुत करता आर.जे. रमेश ने सभी को रेडियो मधुबन सुनने की विधि एवं फायदे बताये, साथ साथ रेडियो मधुबन द्वारा विद्यार्थियों के लिए किये जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

विद्यालय के प्रधान आचार्य बाबूलाल प्रजापति बताते हैं आदिवासी क्षेत्र होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति स्वच्छल ना होने के कारण सर्दियों के मौसम में विद्यार्थियों को जूतों और मौजों की आवश्यकता होती है। इसलिए ये प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित उपलागढ़ की पूर्व सरपंच एवं नारी सशक्तिकरण की मिशाल सरमी बाई ने विद्यार्थियों को आह्वान करते हुए कहा की आज ब्रह्माकुमारी  संस्थान ने राष्ट्र के स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सभी विद्यार्थियो को यह सौगात दी है, पर अब आपकी जिम्मेवारी है की आप अच्छी तरह शिक्षा प्राप्त कर हमारे विद्यालय और गांव का नाम रोशन करें।

स्कूल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य एवं दूसरा दशक परियोजना के डायरेक्टर नरसाराम जी ने अपनी बात रखते हुए कहा की रेडियो मधुबन स्थानीय समुदाय के उत्थान के लिए पिछले 11 वर्षों से प्रयासरत है और आज आदिवासी बच्चों के लिए उनकी यह पहल विद्यार्थियो के लिए बहुत मददगार रहेगी।

इस जनहित में किये गए कार्य को सम्मानित करते हुए विद्यालय प्रशासन ने रेडियो मधुबन के स्टेशन प्रमुख बी.के. यशवंत जी को एक प्रशस्ति पत्र भेंट किया। व्याख्याता अमित जी ने यह प्रशस्ति पत्र उपस्थित सभा को पढ़कर सुनाया । मंच संचालन व्याख्याता इन्दर कुमार जी ने किया एवं कार्यक्रम के आयोजन व्याख्याता गणेश जी के सहयोग से संपन्न हुआ  रेडियो मधुबन से विनोद भाई एवं विद्यालय के अन्य व्याख्याता अदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Ads Post 1

Advt

Ads Post 2

Ads Post 3

Advt

Ads Post 4