sports
भारतीय शक्ति खेल संघ द्वारा कोटा के पवन प्रभाती का सम्मान
Monday, 21 February 2022
0
भारतीय शक्ति के खेल संघ के राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग
प्रतियोगिता 2022 में कोटा क्षेत्र के रहने वाले पावर लिफ्टर पवन प्रभाती
को सह सम्मान उनका स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
पावर
लिफ्टिंर पवन प्रभाती लगभग 10 से 12 वर्षों से कोटा से पावरलिफ्टर्स को
तैयार कर रहे हैं और उन्हें देश में होने वाले प्रतियोगिताओं में अपना दम
दिखाने के लिए लेकर भी जाते हैं।
पावर लिफ्टर पवन प्रभाती ने बेंच प्रेस
प्रतियोगिता में अपना गोल्ड मेडल जीता है और उन्हें भविष्य की शुभकामनाए दी
गई।
Previous article
Next article