Ads Right Header

Advt

राहुल गांधी पर मानहानि के पहले भी सात प्रकरण चल रहे हैं : अनिला सिंह

 

नोएडा/ लखनऊ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा और लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने के प्रकरण पर बीजेपी प्रवक्ता अनिला सिंह ने पीएम मोदी पर महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आरोपों का करारा जवाब दिया है।

अनिला सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि असत्य, अहंकार,अपशब्द और अराजकता की धौंस और टुकड़े गैंग के ईकोसिस्टम से स्वयं के भ्रष्टाचार और अमर्यादित आचरण को छिपाया नहीं जा सकता है। अक्षम्य अपराध में दोषी होने के बाद की यह बेशर्मी,’सत्ताग्रह’ (सत्ता पाने के लिए जोर) देश की न्यायपालिका का अपमान है।


उन्होंने इससे पहले राहुल के ट्वीट के जवाब में लिखा है कि भारत की स्पष्ट आवाज 2014 से ही सुनाई दे रही है। इसीलिए तो युवराज को भारत से बाहर मदद की गुहार लगानी पड़ रही है। खुद के इकोसिस्टम में काम करने की आदत और सत्ता से बाहर रहने की तिलमिलाहट में इन्हें न तो देशवासियों और न ही देश की किसी संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा रह गया है।


उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पत्रकार के अपमान का जिक्र करते हुए कहा कि लगातार जानबूझकर किए जा रहे अपमानों और झूठे वक्तव्यों के लिए घमंड में चूर युवराज क्यों माफी मांगेंगे ? राहुल पर अपमान/मानहानि सात मामले पहले से चल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस, सावरकर मोदी समाज, पिछड़ों और पत्रकारों का अपमान कर रहे राहुल गांधी को हर चुनाव में जनता सजा दे रही है।

Previous article
Next article

Ads Post 1

Advt

Ads Post 2

Ads Post 3

Advt

Ads Post 4